Breaking News

बारात के कारण राज्यमार्ग पर सैकड़ो ट्रकों की लगी लाइन, चित्तू पाण्डेय से सागरपाली तक लगा जाम




मधुसूदन सिंह

बलिया।। जनपद मुख्यालय के आसपास मुख्य सड़कों पर बने मैरिज हाल अब आमजन के जीवन के लिये कठिनाइयों को लाने वाले हो गये है। चित्तू पाण्डेय चौराहे से मालदेपुर मोड़ के बिचोबीच एक बहूचर्चित मैरिज हाल है। इस हाल में जो भी शादियां होती है उनके सभी वाहन सड़कों पर ही खड़े होते है।

बुधवार को भी इस मैरिज हाल में आयी बारात की गाड़ियों के चलते पूरा राज्य मार्ग जाम हो चूका है। यह जाम लगभग डेढ़ घंटे से लगा हुआ है। इस जाम में सैकड़ो ट्रकों के साथ सैकड़ो छोटी गाड़ियां भी फंस गयी है। आलम यह है कि इसके चलते पूरा शहर भी जाम की चपेट में आ गया है। अब देखना है कि प्रशासन कब तक जाम खुलवाने में सफल होता है।