कानपुर देहात मामले में SDM,SO,लेखपाल समेत दर्जनों पर FIR
कानपुर देहात।।
कानपुर देहात की घटना पर CM योगी ने कार्रवाई की
आग में जलकर मां-बेटी की मौत का मामला
अवैध कब्जा हटाने के दौरान क्रूरता पर कार्रवाई
SDM मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद,SO रूरा दिनेश गौतम पर केस
IPC की धारा 302, 307 व अन्य गंभीर धाराओं में केस
एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद के निलंबन की भी तैयारी
आरोपी अशोक, अनिल और निर्मल दीक्षित पर भी केस
कानूनगो और 4 लेखपाल पर भी गंभीर धाराओं में केस
12 से 15 महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों पर भी केस
घटना में शामिल गांव के दबंग लोगों पर भी केस दर्ज।
जेसीबी ड्राइवर समेत कई अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज.