साहित्यांजलि प्रभा द्वारा प्रदत्त साहित्य सम्मान 2023 घोषित,बत्तीस रचनाकारों को दिया गया साहित्यकारों की स्मृति में सम्मान पत्र
प्रयागराज।। प्रयागराज से विगत चार दशक से प्रकाशित मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि हिन्दी मासिक पत्रिका *साहित्यांजलि प्रभा* एवं इसकी सहयोगी साहित्यिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से केवल प्रकाशित पुस्तकों पर ही दिए जाने वाले विभिन्न नामित सम्मानों के लिए साहित्य की विविध विधाओं में प्रकाशित पुस्तकों के रचनाकारों के प्रोत्साहन देने हेतु प्राप्त प्रविष्टियों पर देय सम्मान घोषित कर दिया गया है। कुल बत्तीस रचनाकारों को वरिष्ठ साहित्यकारों की स्मृति में सम्मान पत्र दिया गया है। उक्त जानकारी पत्रिका के सम्पादक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने देते हुए बताया कि प्रत्येक नामित सम्मान के लिए अलग अलग भेजी गई प्रविष्टियों पर सम्मान पत्र के साथ साथ साहित्यांजलि प्रभा हिन्दी मासिक पत्रिका की वार्षिक सदस्यता दी गई है। नामित साहित्य सम्मान 2023 जो हिंदी साहित्य के मूर्धन्य स्मृति शेष साहित्यकारों की स्मृति में दिए गए। सम्मान पत्र एवं पत्रिका केवल पंजीकृत डाक से सभी प्रतिभागियों को भेजा जा रहा है।
सम्मान प्राप्त करने वालों में सर्वश्री देवी चरण पाण्डेय चरण ( प्रयागराज) , जय प्रकाश शर्मा प्रकाश ( प्रयागराज ) , डॉ ० मत्स्येंद्रनाथ प्रभाकर ( लखनऊ ) , अखिलेश श्रीवास्तव ( लखनऊ ) , शीला गौरभि ( केरल ) , जीवन जिद्दी ( फतेहपुर ) , डॉ ० विष्णु प्रसाद पाठक ( लखनऊ ) , कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ( नरसिंह पुर) , परमहंस मौर्य ( रायबरेली) , राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ( विलासपुर) ,संदीप कुमार बालाजी ( भदोही) , तुलसी देवी तिवारी ( विलासपुर) , डॉ ० शिप्रा मिश्रा ( बेतिया) , ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश ( नीमच), उमाशंकर गुप्ता ( कानपुर) , डॉ ० सुनीता बनसोड़ ( चन्द्रपुर) , सर्वेश कांत वर्मा ( सुलतानपुर) , सूर्य नारायण गौतम वेदाचार्य ( रीवाँ ) , गौरीशंकर वैश्य विनम्र ( लखनऊ) , नमिता सिंह आराधना (अहमदाबाद) , अजय कुमार पाण्डेय ( हैदराबाद) , नंदलाल मणि त्रिपाठी ( गोरखपुर ) , जयप्रकाश सूर्यवंशी ( नागपुर ) ,जय प्रकाश तिवारी ( लखनऊ) , देवेंद्र कुमार मिश्रा ( जबलपुर ) , राम नाथ साहू ननकी ( धमतरी ) , माधुरी डड़सेना ( धमतरी ) सहित कुल बत्तीस रचनाकारों को नामित सम्मान प्रदान किया गया है।