Breaking News

नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक



बलिया।। नगर निकाय चुनाव के सम्बंध में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक का उद्देश्य सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करना था। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों और प्रभारी अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को समझ लें और उसका निर्वहन निष्ठा पूर्वक करें। 






जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन से लेकर मतगणना तक का कार्य सकुशल संपन्न होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार का व्यवधान नही होना  चाहिए। कहा कि किसी भी गलती के लिए निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि आरओ और एआरओ की ड्यूटी जिनकी लगेगी, वह सबसे पहले अपना काम बखूबी जान लेंगे। प्रभारी अधिकारीयो को किसी प्रकार की कठिनाई होने पर निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें। बहुत जल्दी निर्वाचन की घोषणा हो जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अपना कार्य कुशलता पूर्वक करें।