Breaking News

बलिया में अधिशाषी अभियंता के साथ हाथापाई, मुकदमा दर्ज



बलिया ।। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से हुई हाथपाई।


रात के अँधेरे मे ठेकेदार पेमेंट के लिए जबरी बना रहे थे दबाव।


बिना कार्य हुए भुगतान की स्थिति मे अधिशासी अभियंता पैसे शासन को कर रहे थे सरेंडर।


पैसे सरेंडर करने से मना करने और भुगतान के लिए हुयी हथा पाई।




अधिशासी अभियंता ने पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार।


प्रथमिकी दर्ज करने के लिए कोतवाली मे दी गयी तहरीर।

कोतवाली में मुकदमा हुआ दर्ज

बयान अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड  देवेंद्र वर्मा