Breaking News

बाइक सवार की तेज रफ़्तार बोलोरो से हुई आमने सामने से टक्कर : एक की मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल



ललन बागी 

रसड़ा (बलिया)।। रसड़ा- कासमाबाद गाजीपुर मार्ग के अखनपुरा मोड़ के समीप बुधवार की अपरान्ह लगभग 2 बजे तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार छात्र संस्कार सिंह (19) पुत्र बृजेश सिंह निवासी अठिलापुरा की मौत हो गई जबकि उसका साथी अंकित गुप्ता (20) निवासी सिंगही गंभीर रूप से घायल हो गया। इकलौते पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही घर के स्वजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। उसकी मौत से घर परिजनो रोते बिलखते देख गांव वालो की आखें डबडबा जा रही थी। घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरों को कब्जे लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।








बताया जा रहा है कि नागाजी सरस्वती विद्यामंदिर में कक्षा 10 वीं का छात्र संस्कार सिंह अपने साथी छात्र अंकित गुप्ता के साथ बाइक से विद्यालय की तरफ जा रहे थे कि अखनपुरा मोड़ के समीप बोलेरो ने सामने से उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। दोनों घायलों कोर्स पास के लोग  रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने छात्र संस्कार सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि अंकित गुप्ता का उपचार चल रहा है।