डॉ० वेद प्रताप वैदिक के निधन पर पत्रकार महासंघ परिवार शोकाकुल
पत्रकार जगत के पुरोधा का योगदान अविस्मरणीय
प्रयागराज।। देश के प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित पत्रकार पुरोधा डॉ० वेद प्रताप वैदिक जी के निधन की दु:खद सूचना से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ परिवार शोकाकुल है और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ परिवार ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों सहित देश के पत्रकार जगत को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र,राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय शंकर त्रिपाठी व अनंतराम पांडेय,राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार,कार्यालय महासचिव श्याम सुंदर सिंह पटेल, राष्ट्रीय संरक्षक डॉ बाल कृष्ण पांडेय, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा,प्रांतीय प्रभारी सच्चिदानंद मिश्र प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह,प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष प्रयागराज अजय कुमार पांडेय,मंडल मुख्य महासचिव प्रयागराज शमशाद अली,मंडल सचिव अशोक कुमार तिवारी, जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमाकांत त्रिपाठी, जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र प्रसाद पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्वर्गीय वैदिक जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पत्रकार जगत के पुरोधा के अविस्मरणीय योगदान को याद किया।