Breaking News

अग्निकांड में दो झोपड़ियां सहित वन विभाग के सैकड़ों पौधे जलकर नष्ट







ग्रामीणों के अथक प्रयास से पाया जा सका आग पर काबू

ललन बागी 

रसड़ा (बलिया)।। कोतवाली क्षेत्र मोकलपुर गांव में सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में जहां रामप्रवेश यादव की दो झोपड़ियां व उसमें रखा 50 हजार से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं वन विभाग द्वारा लगाये गए सैकड़ों पौधे भी जलकर नष्ट हो गए।







ग्रामीणों के अथक प्रयास से फायर बिग्रेड की टीम के आने तक ग्रामीणो  ने आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में रामप्रवेश की झोपड़ियों में रखे गए सरसो, भूसा, झोपडी के पास रखा उपला, लकड़ी सहित अन्य कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। ग्राम प्रधान सत्येंद्र यादव ने तहसील प्रशासन से पीड़ित को आवश्यक मदद किए जाने की मांग की है।