प्रभारी मंत्री ने गिनाई प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां :जनपद के विकास पुस्तिका का किया गया विमोचन
बलिया।। प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को सबसे साझा किया। इस अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम और प्रेस वार्ता का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों को विधानसभावार दर्शाती हुई जनपद की विकास पुस्तिका का विमोचन प्रभारी मंत्री व अन्य अतिथियों ने किया।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले में हुए एक वर्ष के विकास कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।बताया कि अवस्थापना सुविधा के अंतर्गत 78.20 करोड़ व्यय कर कुल 18 परियोजनाओं को पूर्ण कराया गया है। 793.10 करोड़ की कुल 19 परियोजनाएं, जिनमें विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि बुनियादी व्यवस्था सम्मिलित है।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत 12,772 अनुसूचित वर्ग, 3179 सामान्य वर्ग तथा 17,963 पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत धनराशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के 712 पुत्रियों की शादी कराई गई। बाल विकास एवं पुष्टाहार के अंतर्गत अनुपूरक पुष्टाहार/ड्राई राशन योजना अंतर्गत 6 माह से 3 वर्ष के 1,21,620 बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के 1,02,023 बच्चे, गर्भवती एवं धात्री की 45,967 महिलाएं तथा अति कुपोषित मामलों के 7,630 बच्चों को लाभान्वित किया गया। ग्राम विकास के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 21,994 आवासों की स्वीकृति जारी की गई, जिनमें 11,118 आवासों पर प्रथम किस्त अवमुक्त की गयी । मनरेगा योजना अंतर्गत 47.87 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 3,970 समूह का गठन किया गया,जिनमें 43,670 परिवार अच्छादित हुए हैं।
पंचायती राज के अंतर्गत जनपद के कुल 940 ग्राम पंचायतों में पंचायत विहीन 452 के सापेक्ष 312 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।श्रम विभाग के अंतर्गत विधानसभा रसड़ा अंतर्गत मातृत्व शिशु, बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना अंतर्गत कुल 233 लाभार्थियों को 1.26 करोड़ की सहायता प्रदान की गई। बांसडीह के अंतर्गत 1.78 करोड़ ,सदर बलिया के अंतर्गत 42,11550 ,सिकंदरपुर के अंतर्गत 96.50 लाख,बैरिया के अंतर्गत 80.15 लाख,फेफना के अंतर्गत 95.10 लाख तथा बेल्थरा रोड के अंतर्गत 10.37 करोड़ की सहायता प्रदान की गई।
खादी ग्राम उद्योग विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 55 इकाइयों को वित्त पोषित करते हुए 708.96 लाख का वितरण कराया गया। सौर ऊर्जा विभाग के अंतर्गत फेफना के अंतर्गत 66, बलिया सदर 121, बांसडीह 36, बैरिया 62 ,रसड़ा 37, सिकंदरपुर 50, बेल्थरा रोड 38 फुल 410 नए सोलर स्ट्रीट लाइट के स्थापना का कार्य पूर्ण कराया गया।
कृषि सेक्टर में पारदर्शी किसान सेवा योजना डीबीटी के अंतर्गत कृषि निवेश, बीज, कृषि यंत्र ,फसल सुरक्षा रसायन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सोलर पंप आदि योजनाओं में 2932 किसानों के खातों में 150.9 करोड़ सीधे कृषकों के खाते में ट्रांसफर किए गए। नियोजन विभाग ने माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा जनपद में 7424.76 लाख की लागत से निर्मित कुल 46 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में डायलिसिस के 10 मशीनें थी जो बढ़ाकर 16 कर दी गई हैं। मानसिक रोगियों के परामर्श एवं उपचार हेतु मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कुपोषित बच्चों के समुचित देखभाल एवं उपचार हेतु 10 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित है। 64376 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर उनको प्रसव पूर्व सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। 67289 बच्चों का टीकाकरण हुआ है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 94874 महिलाओं को 38.17 करोड़ का भुगतान किया गया है। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 23956 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है । 204 उपकेंद्र पर सीएचओ की तैनाती कर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में क्रियाशील है। जिला महिला चिकित्सालय में नवजात बीमार शिशु के समुचित उपचार हेतु एसएनसीयू क्रियाशील है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 294252 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। टीवी के 3026 मरीज चिन्हित किए गए हैं जिनका उपचार चल रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 497096 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया। बैठक में जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के अतिरिक्त सभी पत्रकार गण उपस्थित थे।