Breaking News

श्रीमद भागवत कथा के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद




बलिया।। स्थानीय रामलीला मैदान में सात दिनों तक दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सुमधुर श्रीनद भागवत कथा यज्ञ का समापन बुधवार को हुआ। इस कथा यज्ञ के सकुशल संपन्न होने के बाद रौनियर समाज ने एक भव्य भंडारे का आयोजन शुक्रवार को किया।



आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य व अपना दल नेता राहुल कुमार ने बताया कि यह भंडारा शाम 6 बजे से ही अग्रवाल धर्मशाला में चल रहा है। इस भंडारे में रात के 8 बजे तक ही हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर चुके है। यह भंडारा देर रात तक चलता रहा।