Breaking News

यूपी में वार्षिक स्थानांतरण के तहत 176 एडीजी,38 सिविल जज (सीनियर डिवीज़न ) और 518 सिविल जज (जूनियर डिवीज़न ) का हुआ स्थानांतरण



प्रयागराज।। उच्च न्यायालय प्रयागराज के रजिस्ट्रार जनरल श्री राजीव भारती (एचजेएस ) के द्वारा जारी वार्षिक स्थानांतरण की सूची में 176 एडीजे,38 सिविल जज (सीनियर डिवीज़न ) और 518 सिविल जज (जूनियर डिवीज़न ) का स्थानांतरण किया गया है।



बलिया से इनका हुआ स्थानांतरण 

बलिया से एडीजे  श्री विनोद कुमार vii को बस्ती, श्री नितिन कुमार ठाकुर को आगरा, श्री दिनेश कुमार मिश्र को लखनऊ, श्री ओमकार शुक्ला को गोरखपुर, श्री अरुण कुमार।।। को मुरादाबाद और ओम प्रकाश।x को मेरठ स्थानांतरित किया गया है।







बलिया इनका हुआ आगमन 

वही एडीजे श्री देवेंद्र नाथ सिंह को लखनऊ से , श्रीमती किरन बाला को मेरठ से, श्रीमती चंचल को बागपत से, श्री कृष्ण कुमार सिंह को बागपत से, श्री राहुल दूबे को गोरखपुर से और श्री हर्ष अग्रवाल को मेरठ से बलिया के लिये स्थानांतरित किया गया है।