बारह कहानीकारों को मिला कथा साहित्य विभूषण सम्मान 2023
प्रयागराज।। उतर भारत की सुपरिचित साहित्यिक संस्था तारिका विचार मंच, प्रयाग द्वारा प्रदान किये जाने वाले कथा साहित्य विभूषण सम्मान 2023 कुल बारह कहानीकारों को प्रदान किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए तारिका विचार मंच प्रयाग के संयोजक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि इस सम्मान के लिए प्रविष्टियां सादर आमंत्रित की गईं थी जिसमें तुलसी देवी तिवारी(बिलासपुर छत्तीसगढ़ ) के कहानी संग्रह आखिर कब तक , सतीश बब्बा( चित्रकूट उ प्र) के कहानी संग्रह सुदामा कलयुग का ,कुशलेंद्र श्रीवास्तव ( नरसिंहपुर मध्य प्रदेश ) के कहानी संग्रह कोरोना निगेटिव नरसिंहपुर के ही राकेश माहेश्वरी काल्पनिक के कहानी संग्रह मुस्कान की करवटें , डॉक्टर शील कौशिक( सिरसा हरियाणा ) के कहानी संग्रह एक फैसला मेरे हाथ , सविता मिश्रा अक्षजा ( आगरा उत्तर प्रदेश ) के कहानी संग्रह सुधियों के अनुबंध, नीरजा हेमेन्द्र ( लखनऊ उ प्र ) के कहानी संग्रह मुठ्ठी भर इच्छाएं , आभा सिंह ( जयपुर राजस्थान ) के कहानी संग्रह आर पार के सच , अंजना वर्मा( वेंगलुरु कर्नाटक ) के कहानी संग्रह दबी हुई फाइल , रेणु चन्द्रा माथुर ( जयपुर राजस्थान ) के कहानी संग्रह शीशे की दीवार पर सहित कुल बारह कहानीकारों को सादर प्रदान किया गया । उपरोक्त सभी को सम्मान पत्र एक साहित्यिक पत्रिका के उपहार सहित रजिस्टर्ड पार्सल द्वारा भेज दिया गया है ।
डॉ उपाध्याय ने बताया कि अगला सम्मान आगामी 31 जुलाई 2023 को मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर दिया जाएगा , जिसके लिए प्रविष्टियां 30 जून 2023 तक सादर आमंत्रित की गई हैं ।