सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने केजरीवाल को याद दिलाया राम जेठमलानी का हश्र
मधुसूदन सिंह
बलिया।। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिये गये बयान जिसमे कहा था कि कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री देश के लिये खतरनाक है, के जबाब में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने पहले तो कहा कि मै अरविंद केजरीवाल के बयान को तरजीह देता ही नही हूं। लेकिन दूसरे ही क्षण केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि इनको मेंटल हॉस्पिटल में इलाज कराना चाहिये। इसके साथ ही इनके इलाज का भी खुलासा करते हुए कहा कि इनका इलाज वैसे ही करना चाहिए जैसे चंद्रशेखर जी के दरवाजे पर राम जेठमलानी का किया गया था।
बता दे कि सुप्रसिद्ध अधिवक्ता और जनता दल नेता राम जेठमलानी ने उस समय चंद्रशेखर जी से नाराज होकर चंद्रशेखर जी के बंगले के बाहर धरना शुरू कर दिया था। जिससे चंद्रशेखर जी काफी नाराज हो गये थे। चंद्रशेखर जी की नाराजगी को भांपते ही बलिया के चंद्रशेखर जी के अतिकरीबी दो तीन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी। सांसद श्री मस्त द्वारा कही गयीं बात इसी तरफ इशारा कर रही है कि अरविन्द केजरीवाल मान जाये, नही तो राम जेठमलानी जैसा ही हश्र हो सकता है।
https://youtu.be/fZsbZKKrLos