निषिध श्रीवास्तव निशु ने सपा छोड़ बसपा का थामा दामन, घोषित हुए बसपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
बलिया।। समाजवादी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले निषिध श्रीवास्तव निशु ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता ग्रहण करते ही निशु को बहुजन समाज पार्टी ने नगर पालिका बलिया के अध्यक्ष पद का अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
बसपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बातचीत में श्री निशु ने कहा कि समाजवादी पार्टी मात्र 5 लोगों की पार्टी बन गयीं है। सपा प्रत्याशी पर टिप्पणी करने से बचते हुए श्री निशु ने कहा कि मै किसी के संबंध में टिप्पणी करने की बजाय बलिया शहर के विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। कहा कि बलिया शहर की जनता जनार्दन से निवेदन है कि वो इस बार अपने बेटा भाई को आशीर्वाद देकर चेयरमैन बनाये, मै शहर को खूबसूरत बनाने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।
श्री निशु ने बसपा में शामिल करने और अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाने के लिये रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह और जिलाध्यक्ष बलिया दोनों लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है।