प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) की चाबी पाकर चहके लाभार्थियों के चेहरे
बलिया।। हनुमान जयंती के अवसर पर नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान कर बधाई दी।
जिसके क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, धर्मेंद्र सिंह, अजय कुमार समाजसेवी निवर्तमान चेयरमैन बलिया , हनुमानगंज की ब्लाक प्रमुख उषा देवी की गरिमामय उपस्थिति में अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों व लाभार्थियों ने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा एवं सुना। मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के पश्चात् जनप्रनिधियों और जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी ) के पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान कर बधाई दी गयी।
लाभार्थियों में नीलम देवी, शांति देवी, लीलावती देवी, शांति देवी, संजू देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, चंद्रमा प्रसाद मैनुद्दीन अहमद अंसारी और सीता देवी शामिल थी।इस अवसर पर सीआरओ अनिल अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह, ईओ नगरपालिका आदि उपस्थित रहे।