जयश्री पाण्डेय ने अध्यक्ष पद के लिये भरा पर्चा, विकास के सहारे जीत का किया दावा
मधुसूदन सिंह
बलिया।। नगर पंचायत रेवती की निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पाण्डेय ने आज बांसडीह तहसील पहुंच कर अपना पर्चा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा। पर्चा भरने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी मै निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में उतरी हूं। कहा कि जनता के बीच मै अपने कार्यकाल में कराये गये कार्यों के नाम पर और अगले कार्यकाल में नगर पंचायत को और खूबसूरत बनाने के लिये आशीर्वाद लेने के लिये जाउंगी। मुझे विश्वास है कि इस बार भी जनता जनार्दन का आशीर्वाद मुझे ही मिलेगा और मै अध्यक्ष फिर से बनूँगी।
वही अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पाण्डेय ने कहा कि कहा कि नगर पंचायत में स्थित पोखरे को साफ सफाई कराकर और सुंदरीकरण कराकर जनता के लिये एक नायाब तोहफा देने का लक्ष्य है। हमें पूरा यकीन है कि इस बार भी विरोधियों के किसी भी बहकावे में हमारी जनता जनार्दन नही आएगी और जीत जयश्री पाण्डेय को ही मिलेगी।