नवनीत कुमार दीपू बने चितबड़ागांव नगर पंचायत से बसपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी, दाखिल किया पर्चा
बलिया।। नगर पंचायत चितबड़ागांव से बहुजन समाज पार्टी ने अपने निवर्तमान अध्यक्ष का टिकट काटकर पूर्व चेयरमैन कनकन जी के पुत्र नवनीत कुमार दीपू को अपना प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को श्री दीपू ने पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष महफूज आलम के साथ सदर तहसील पहुंच कर अध्यक्ष पद के लिये बसपा उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया।
पर्चा दाखिल कर लौटते वक़्त मीडिया से बातचीत करते हुए महफूज आलम ने कहा कि चितबड़ागांव की सम्मानित जनता जनार्दन हमेशा से बसपा को आशीर्वाद देती रही है और आगे भी देती रहेगी। कहा कि यहां बसपा का किसी भी दल से कोई मुकाबला ही नही है। इस बार भी बसपा ही चुनाव जीतेगी।
बसपा प्रत्याशी नवनीत कुमार दीपू ने कहा कि जिस तरह से चितबड़ागांव की जनता जनार्दन ने मेरी दादी और पिता जी को आशीर्वाद देकर चेयरमैन बनाया था, मुझे भी वैसा ही स्नेह व प्यार देगी। कहा कि चेयरमैन बनने के बाद नगर के विकास के लिये मेरे पिता जी के जो सपने अधूरे रह गये है उनको पूरा करने का प्रयास करूंगा।