Breaking News

जेएनसीयू परीक्षा :अनुचित साधन प्रयोग में 11 नकलची हुए रेस्टिकेट




डॉ सुनील कुमार ओझा 

बलिया।।  जननायक चंद्रशेखर विश्विद्यालय बलिया की वार्षिक परीक्षा में दिनांक 31/05/2023 दिन बुधवार को प्रथम पाली की परीक्षा समाजशास्त्र विषय मे श्री बजरंग पीजी कालेज दादर में दो एवमं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पीजी कालेज बलेसर में एक नकलची को नकल करते हुए उड़ाका दल के संयोजक डॉ अजय कुमार पाण्डेय, डॉ त्रिपुरारी ठाकुर, डॉ मनोज कुमार एवमं डॉ संध्या की  टीम ने पकड़ा है।





उधर टीम न0 2 ने सुदृष्टि बाबा पीजी कालेज सुदिष्ठपुरी रानीगंज बैरिया बलिया में प्रथम पाली में एक नकलची पकड़ा।साथ ही सायं पाली में सतीश चंद्र पीजी कालेज बलिया में पांच एवमं टीoडी0कालेज बलिया में दो नकलची डॉ धीरेंद्र कुमार प्रमोद पायलट प्रवीण यादव एवमं रंजना मल्ल की टीम ने पकड़ा। सभी नक़लचियों को रेस्टिकेट कर दिया गया है।