इस व्यक्ति की पहचान कराने में करें मदद, जिला अस्पताल बलिया में है भर्ती : सागर सिंह राहुल
बलिया।। समाजसेवी सागर सिंह राहुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला अस्पताल में सोमवार की देर रात 2 बजे से जिला अस्पताल में अज्ञात के रूप में भर्ती मरीज की शिनाख्त में मदद की आमजन से अपील की है।
श्री राहुल ने कहा है की यह मरीज रात दो बजे से बलिया जिला अस्पताल में अज्ञात हालात में भर्ती है जो बहुत ही शारीरिक कष्ट से गुजर रहे है अगर इन्हे कोई जानता व पहचानता हो तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करे....9389718007 । इनकी पहचान होने से इनके परिजन इनके पास जल्द से जल्द पहुंच सकते है।