Breaking News

विश्व तंबाकू दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन



बलिया।। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री अशोक कुमार के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के तत्वावधान में आज दिनांक 31.05.2023 को विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन, जिला चिकित्सालय बलिया में सम्पन्न हुआ।





डॉ दिवाकर सिंह  चिकित्सा अधिकारी अधीक्षक, डॉक्टर विवेक सिंह सर्जन एवं डॉ संतोष चौधरी द्वारा बताया गया कि तम्बाकू का सेवन समाज में एक बुराई की तरह फैल रही है। वयस्क पुरुषों के साथ ही बच्चे भी इसके आदि हो रहे है, जो कि उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास में भी बाधक है। उन्होंने तम्बाकू के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों व उपचार की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को निशुल्क विधिक सहायता व विधिक जानकारी प्रदान करना है।