जिला महिला चिकित्सालय से हुआ पोलियो अभियान का शुभारंभ
सीएमओ व मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका ने पिलाई पोलियो की खुराक
बलिया।।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयन्त कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीछक डॉ० सुमीता सिन्हा ने जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप “दो बूंद ज़िन्दगी की” पिलाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अब देश में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है लेकिन फिर से पोलियो वायरस पनप न सके इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को पोलियो बचाव की खुराक अवश्य पिलायें। उन्होंने बताया कि पोलियो का टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल है। पोलियो की ड्रॉप जन्म के समय ही दी जाती है। इसके अलावा छह, दस और चौदह सप्ताह पर भी पोलियो ड्रॉप पिलाई जाती है। इसकी बूस्टर खुराक सोलह से चौबीस महीने की आयु में भी दी जाती है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में रविवार को आयोजित बूथ दिवस पर 1601 बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। जिले मे 4.50 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अभियान के लिए 856 टीमें तैयार की गई हैं जो घर-घर जाकर 29 मई से 2 जून तक बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे। एक अन्य टीम 'बी' 5 जून को भी पोलियो का दवा पिलाने का काम करेगी।
लाभार्थियों ने सराहा
चिकित्सालय पहुँचे सदर मोहल्ला जापलिनगंज निवासी जतिन गुप्ता ने कहा कि आज हमने अपने बच्चे को पोलियो ड्रॉप की दवा जिला महिला अस्पताल में पिलवाई। सभी लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलानी चाहिए।
इस मौके पर नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० सिद्धार्थ मणि दूबे,डब्लूएचओ के एसआरटीएल डॉ देवाशीष मजमुदार, एसएमओ डॉ नकीबुल जमा,यूनीसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर सौरभ श्रीवास्तव, डीएमसी मोहम्मद नसीम खान, आदि उपस्थित रहे।