तेज आंधी में सुबह गिरा पाकड़ का विशाल पेड़, बाइक चकनाचूर
बलिया।।जपलीनगंज दुर्गा मंदिर के पास बहुत पुराना पाकड़ का पेड़ मंगलवार की अल सुबह आयी तेज आंधी में एकाएक गिर पड़ा। इस के गिरने से एक बाइक पेड़ से दबकर चकना चूर हो गई । बाइक सवार संयोग से बाल बाल बच गया । यही नही अगर यह दुर्घटना दिन में हुई होती तो कई लोग व वाहन इसकी चपेट में आ जाते।
बता दे कि मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे एकाएक तेज आंधी आयी थी, जिसके कारण बिजली की सप्लाई भी बंद हो गयीं थी। सुबह टहलने निकले बाइक सवार अमित कुमार अभी बाइक को खड़ी करके बगल में चाय पीने गया ही था कि एकाएक तेज हवा चलने लगी और वर्षो पुराना पाकड़ का पेड़ धाराशयी होकर गिर पड़ा, जिसकी जद में आकर बाइक का कचूमर निकल गया।
बाइक स्वामी अमित कुमार का बयान