Breaking News

संतकुमार मिठाईलाल का शपथ ग्रहण समारोह आज,कई मंत्री, कई सांसद गण रहेंगे मौजूद




जिला पंचायत कार्यालय परिसर में होगा आयोजन, ईओ व जिला मंत्री ने देखी तैयारी


बलिया: नगरपालिका परिषद बलिया के नव निर्वाचित अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल व सभी सभासदगणों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर में संपन्न होगा। शपथ ग्रहण के आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह व अन्य कर्मी पूरे दिन लगे रहे। इस बीच भाजपा के जिला मंत्री अरूण सिंह बंटू ने भी कार्यक्रम स्थल पर जाकर ईओ के साथ तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक सुझाव दिए। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शाम को तीन बजे से होगा जिसमें अध्यक्ष सहित 25 वार्डों के सभासद प्रसाशनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ लेंगे।





शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों आदि की भी मौजूदगी रहेगी।