आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध धन उगाही, वीडियो वायरल, यूनियन बैंक मेन ब्रांच का मामला
बलिया।। यूनियन बैंक स्टेशन माल गोदाम रोड मे फ्रेंचाइजी द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर खुले आम धन उगाही का मामला सामने आया है ।यहां एक आधार कार्ड बनाने के नाम पर 150 रूपये से 300 रूपये तक की वसूली हो रही है।
बलिया में रिश्वतखोरी धड़ल्ले से हो रही है, बैंक हो या कोई सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार चरम पर है।भ्रष्टाचारियों की करतूत से आम लोग परेशान, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का सरकारी दावा फेल दिख रहा है ।वसूली की करतूत कैमरे मे कैद हुई है ।
सरकारी आदेश के अनुसार नए आधार को बनाने का कोई शुल्क नही लगना है , अपडेट कराने या संशोधन कराने के लिये 150 रूपये की वसूली हो रही है । यह जनपद के हर आधार कार्ड केंद्रों की कहानी है। चाहे पोस्ट ऑफिस हो, बैंक हो या अन्य जगह, अवैध वसूली जारी है। देखना यह है कि यूनियन बैंक के प्रबंधक कब तक भ्रष्टाचार पर रोक लगाते है।
मुख्य शाखा प्रबंधक राहुल वात्स्यायन ने तत्काल प्रभाव से आधार बनाने वाली एजेंसी को अपने कैंपस से बाहर कर के उच्चाधिकारीयों को सूचित कर दिया है।