लोकतंत्र में जनता देती है आशीर्वाद, और कोई कुछ करने की स्थिति में कहां ?
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने बतायी अपनी प्राथमिकता
शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार निषिध श्रीवास्तव नीशु ने जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को सीधे तो कुछ नहीं कहा पर इतना कहा कि लोकतंत्र में जनता आशीर्वाद देती है और कोई कुछ करने की स्थिति में कहां। बलिया नगर की जनता का आशीर्वाद दो दशक से सेवा भाव करने वाले के साथ है। इसे कोई परिवर्तित नहीं कर सकता यह नियत है।
निषिध श्रीवास्तव ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के क्रम में कहा कि मैं बलिया नगर की जनता की सेवा 20 वर्षों से लगातार किया हूं। मैं आयातित नेता नहीं। कहा विकास पुरुष के रुप में विख्यात विधायक उमाशंकर सिंह से प्रेरणा लेकर नगर को विकसित नगर का दर्जा दूंगा। कहा नगर क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद देने का मन बना लिया है जो विरोधियों को पच नहीं रहा है। इसलिए नगर के चुनाव को चकाचौंध के दम पर परिवर्तित करने की मंशा कुछ ने पाली है। कहा चुनाव में निश्चित निषिध को जनता का आशीर्वाद मिलेगा। इस दौरान महफूज आलम, संतोष राम, उपेंन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे।