ओमप्रकाश राजभर एक कन्फ्यूज नेता : अनिल राजभर
बलिया।। आगामी 24 मई को नगरा स्थित जनता इंटर कालेज के खेल मैदान में महाराजा सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें समाज के लोगों के साथ—साथ तमाम अन्य समाज के लोग भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ये बातें उप्र सरकार के मंत्री अनिल राजभर शनिवार को पीडब्लूडी डाक बंगला में कार्यक्रम के संदर्भ में प्रेसवार्ता के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानतंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जो सम्मान महाराजा सुहेलदेव को दिया है, वह सम्मान आज तक कोई नहीं दे पाए। कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति लगाने का काम भाजपा सरकार में ही हुआ है।
एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कंफ्यूज नेता है। जिस विदेशी आक्रांता के साथ हमारे महाराज लोहा लेने का काम किया, उसी आक्रांता के समर्थक ओवैसी के साथ ओमप्रकाश राजभर चादरपोशी करने का काम करते हैं। कहा कि ओमप्रकाश राजभर की मंशा समाज के लोग अब जान गए हैं और उन्हें अब पसंद नहीं कर रहे हैं। मंत्री जी ने कहा कि भाजपा सरकार में ही सभी का विकास संभव है। कहा कि आगामी 24 मई को नगरा जनता इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित महाराजा सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह का आयोजन ऐतिहासिक होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी जुगनू सिंह, देवब्रत दूवे, अशोक राजभर, मुन्ना राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।