जिले के किसानों को ‘‘वन स्टाप शाप के माध्यम से मिलेगी समस्त सुविधायें, 04 जुलाई तक जमा करें, अपना समस्त अभिलेख
बलिया।। उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि किसानों के हित लाभ हेतु कृषि प्रशिक्षित युवकों की सेवा उपयोग के उद्वेश्य से किसानों को उनके फसल उत्पादन के लिये कृषि केन्द्र (एग्री जंक्शन) के बैनर तले समस्त सुविधायें ‘‘वन स्टाप शाप‘‘ के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने की योजनान्तर्गत जनपद हेतु वर्ष 2023-24 में 46 एग्री जंक्शन के भौतिक लक्ष्य आवटिंत किये गये हैं, जिसके सापेक्ष कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए है, जो लक्ष्य से कम आवेदन प्राप्त है। लक्ष्यो की पूर्ति हेतु आवेदन प्राप्त करने हेतु तिथि बढाया जाना आवश्यक है।साथ ही जनपद का निवासी हो, कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गीपालन एवं इस तरह की गतिविधियां जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों से डिग्रीधारी है, जो आईसीएआर/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हों, पात्र होगें।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त के अनुपलब्ध होने पर अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा। आयु 40 वर्ष से अनधिक, अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओं को 05 वर्ष की छूट अधिकतम। पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले हो, उन्हें वरीयता दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित तहसील के उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी रसडा/बासडीह/बैरिया/सदर एंव उप कृषि निदेशक, बलिया के कार्यालय से प्रार्थना पत्र का प्रारूप प्राप्त कर समस्त अभिलेखों की मूल एवं उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रति 04 जुलाई तक स्वयं उपस्थित होकर उप कृषि निदेशक के कार्यालय में अपरान्ह 05 बजे तक जमा कर सकते है।
https://www.facebook.com/reel/791686572427908?mibextid=WflSBr&s=chYV2B&fs=े