पुरानी पेंशन के लिये 1 अक्टूबर को दिल्ली चलो कार्यक्रम, बलिया में बैठक कर अधिकाधिक संख्या में दिल्ली चलने का किया गया आह्वान
बलिया।। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर 1 अक्टूबर को "दिल्ली चलो" कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अटेवा बलिया की जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सक्रिय साथियों की एक आवश्यक बैठक लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में चालक संघ के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में "दिल्ली चलो" कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर ब्लॉक से दिल्ली चलने के लिए साथियों को तैयार कर शीघ्र ट्रेन का रिजर्वेशन करने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया।
वक्ताओं ने सोशल मीडिया, समाज एवं साथियों के बीच निरन्तर सक्रियता की आवश्यकता बताई। यह कहा कि बन्धु जी ने दिन रात एक करके पेंशन यात्रा द्वारा आंदोलन को एक मुकाम तक पहुंचा दिया है, बस हमें भी अपनी सहभागिता निभाते हुए संगठन के निर्देशानुसार कार्य करते हुए आरपार की लड़ाई के लिए कमर कस लेना होगा। जितनी हमारी हिस्सेदारी 1 अक्टूबर को होने वाले पेंशन शंखनाद रैली दिल्ली में होगी, हम उतना ही सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर देंगे। यदि हमारा नेतृत्व 25 दिन घर बार छोड़कर हमारी पेंशन के लिए भीषण गर्मी में हजारों मील चल सकता है तो हम एक दिन के लिए दिल्ली क्यों नहीं चल सकते। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय ने तथा संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या ने किया।
आज की बैठक में श्री संजय पांडेय (जिला ऑडिटर/कोषाध्यक्ष), विनय राय(जिला प्रवक्ता), श्री अखिलेश सिंह(जिला उपाध्यक्ष), श्री पंकज कुमार सिंह(जिला मीडिया प्रभारी), श्री संजीव कुमार सिंह(जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर), श्री मलय पाण्डेय(जिला संगठन मंत्री), श्री गणेश सिंह(जिला मंत्री), श्री अभिषेक राय(पूर्व जिला संयोजक), श्री विनोद यादव(अध्यक्ष, मुरली छपरा), श्री अजय चौबे(अध्यक्ष, बेलहरी), श्रीअजित सिंह(अध्यक्ष, बैरिया), श्री मुकेश गुप्ता(अध्यक्ष, पंदह), श्री वीरेंद्र सिंह(अध्यक्ष, गड़वार), श्री अंकुर द्विवेदी(अध्यक्ष, हनुमानगंज), श्री राम जी वर्मा(अध्यक्ष, बाँसडीह), श्री अजय पाठक(अध्यक्ष बेरूआरबारी) श्री श्याम सुंदर जी(अध्यक्ष मनियर), श्री ओम प्रकाश सिंह(महामंत्री, रेवती), श्री सतीश सिंह(महामंत्री, गड़वार), श्री संजय कुमार खरवार(कोषाध्यक्ष, बाँसडीह), श्री रजनीश राय (कोषाध्यक्ष, रेवती), श्री भरत जी(संगठन मंत्री, रेवती), श्री वीरेंद्र कुमार(मंत्री, रेवती ब्लॉक), श्री दीपक सिंह, श्री धीरेन्द्र राय, श्री प्रतीक कुमार मिश्र, श्री क्रान्तिदेव सिंह, श्री विपिन कुमार गुप्ता, श्री प्रमोद कुमार यादव, श्री कवीन्द्र यादव, श्री संजीत कुमार वर्मा, श्री अमित उपाध्याय, श्री अरमान अली आदि अटेवियन्स साथियों ने प्रतिभाग किया।