Breaking News

जेएनसीयू परीक्षा : गुरुवार को 11 नकलची हुए रेस्टिकेट

 


बलिया।। गुरुवार को जननायक चंद्रशेखर विश्विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में  प्रथम पाली एवमं द्वितीय पाली की परीक्षा मे गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में एक, डॉ अजय पाण्डेय डॉ त्रिपुरारी ठाकुर डॉ मनोज कुमार एवमं डॉ संध्या की टीम ने नकलची पकड़ा।





दूसरी टीम ने गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय में एक,श्री नरहेजी पीजी कालेज नरही रसड़ा बलिया में दो,देवेंद्र पीजी कालेज वेल्थरा रोड में एक,श्री नाथ बाबा इसारी सलेम पुर में दो, माँ दुल्हमी देवी पीजी कालेज चोगड़ा में एक एवमं मीरा मेमोरियल पीजी कालेज में तीन, नकलची डॉ धीरेंद्र कुमार प्रवीण पायलेट, प्रवीण यादव एवमं रंजना मल्ल की टीम ने पकड़ा।