कोआपरेटिव बैंक ऑफ़ इंडिया के डायरेक्ट बने चंद्रशेखर सिंह,17 जून को बलिया आगमन पर होगा भव्य स्वागत
बलिया।। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनपद में रसड़ा तहसील के परसिया निवासी चन्द्रशेखर सिंह के कोआपरेटिव बैंक आफ इण्डिया के डायरेक्टर निर्वाचित होने पर जनपद के समाजवादियो में प्रसन्नता हैं। उक्त जानकारी पार्टी नेता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने देते हुए बताया कि नवनिर्वाचित डायरेक्टर श्री चन्द्रशेखर सिंह स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से दिल्ली से चलकर 17 जून 2023 को बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। बता दे कि देश भर से इस बैंक के लिये मात्र 15 डायरेक्टर का चुनाव होता है। श्री सिंह इसमें नेशनल कोआपरेटिव शुगर फेडरेशन के डायरेक्टर की हैसियत से चुनाव लड़े थे। सभी नव निर्वाचित डायरेक्टर्स को आगामी 15 जून को प्रमाण पत्र मिलेगा।
रेलवे स्टेशन से श्री सिंह श्री भृगुबाबा का दर्शन कर 12बजे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर अयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे। तत्पश्चात कपिलेश्वरी भवानी का दर्शन पूजन कर 4 बजे सायं गांधी पार्क रसड़ा बलिया में अयोजित स्वागत सभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान सहकारिता से जुड़े लोग तथा पार्टी के लोग रेलवे स्टेशन सहित रास्ते भर इतनी बड़ी उपलब्धि को हासिल करने पर संघर्षों के प्रतीक चन्द्रशेखर सिंह का स्वागत करने हेतु उपस्थित रहेगें।