नगरा पुलिस ने 1 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलिया।। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 29.06.2023 को उ0नि0 छुन्ना सिंह मय फोर्स को क्षेत्र में वांछित/ वारण्टी की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता मिली है। श्री ने मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त धनन्जय शर्मा पुत्र नाथु शर्मा निवासी ग्राम नगरा भगमलपुर वार्ड नं0 2 थाना नगरा जनपद बलिया को सिकन्दरपुर मोड़ कस्बा नगरा के पास से गिरफ्तार करने में कामयाब हुए है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 206/23 धारा 498A,304B,भादवि व 3 /4 DP Act थाना नगरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 छुन्ना सिंह थाना नगरा,हे0का0 राकेश यादव थाना नगरा,का0 नरेन्द्र कुमार थाना नगरा जनपद बलिया शामिल रहे।