203 उप निरीक्षकों,296 मुख्य आरक्षियों और 731 आरक्षियों को भेजा गया विद्युत थानों पर, सूची देखे यहां
लखनऊ।। प्रदेश में विद्युत चोरी को रोकने के लिये सरकार ने कमर कस ली है। विद्युत थानों की स्थापना के बाद से कार्मिको की कमी से वो सफलता नही मिल रही थी, जिसको सोच कर सरकार ने विद्युत थानों की स्थापना की थी। लेकिन आज सरकार ने इस कमी को दूर करने के लिये आज नागरिक पुलिस सेवा से 203 उप निरीक्षकों,296 मुख्य आरक्षियों और 731 आरक्षियों को विद्युत थानों के लिये तबादला किया है।
सूची देखने के लिये सूची के किसी पेज पर पहले प्रेस कीजिये, फिर स्क्रीन पर आये ऑप्शन में से preview image को सेलेक्ट करें। इसके बाद आप सूची को जितना बड़ा छोटा करना चाहते है, कर सकते है।
स्थानांतरित उप निरीक्षकों, मुख्य आरक्षियों और आरक्षियों की सूची निम्न है ---