दो दिनों में बलिया जिला अस्पताल में 34 लोगों के मरने से हड़कंप, हीट स्ट्रोक से मरने की बात हुई वायरल, सीएमओ ने किया हीट स्ट्रोक से मौत की खबर को ख़ारिज
बलिया।। मात्र दो दिनों में 34 लोगों की जिला अस्पताल में मौत से हड़कंप मच गया। लोगों में खबर वायरल हो गयी कि हीट स्ट्रोक से लगभग 80 लोगों की मौत हो गयी है और यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इसकी जानकारी होते ही सीएमओ बलिया डॉ जयंत कुमार तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गया स्थिति के संबंध में सीएमएस डॉ दिवाकर सिंह से जानकारी हासिल की। साथ ही अन्य चिकित्सकों से भी वायरल खबर के संबंध में जानकारी हासिल की।
सीएमएस और अन्य चिकित्सकों ने सीएमओ को बताया कि 15 जून को कुल 23 और 16 जून को 11 लोगों की मौत जिला अस्पताल में हुई है। ये सभी बुजुर्ग व विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोग थे । गर्मी के बढ़ने के कारण इनकी बीमारियों ने भी जोर पकड़ा, जिससे इन लोगों की समुचित इलाज चलने के बाद भी मौत हो गयी। सभी ने हीट स्ट्रोक से मरने की खबरों को निराधार बताया।
डॉ दिवाकर सिंह सीएमएस जिला अस्पताल बलिया का बयान