Breaking News

एक ही परिवार के 5 लोगों की जघन्य तरीके से हत्या,2 की हालत गंभीर, हत्यारे ने भी कर ली आत्महत्या



 मैनपुरी।।एक ही परिवार के रिश्तेदार सहित 5 लोगों की निर्मम हत्या से सनसनी फ़ैल गयी है। इस हत्या कांड में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के सबसे बड़े पुत्र ने सभी की हत्या कर बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतकों को इतनी बेरहमी के साथ मारा गया है कि हम उनके फोटोग्राफ भी यहां प्रकाशित नही कर रहे है।


घर में शादी होने के कारण सभी रिश्तेदार घर में मौजूद थे।क्षेत्र में इस कांड से सनसनी फ़ैल गयी है और परिवार में कोहराम मच गया है । सूचना मिलते ही एसपी सहित जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा अरसारा का है। अभी यह पता नही चल पाया है कि शिववीर यादव ने क्यों इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।





एस पी मैनपुरी विनोद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है कि आज दिनांक 24.06.2023 समय सुबह 4:30 से 5:00 के बीच थाना किशनी अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर अरसारा से सूचना प्राप्त हुई कि शिववीर यादव(घटनाकारित करने वाला) पुत्र सुभाष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी गोकुलपुर अरसारा थाना किशनी द्वारा

1. भुल्लन यादव (भाई)उम्र 25 वर्ष

2. सोनू यादव (भाई)उम्र 21 वर्ष पुत्रगण सुभाष यादव

3.सोनी पत्नी सोनू यादव उम्र 20 वर्ष

 4. सौरभ(बहनोई) उम्र 23 वर्ष निवासी चांदा हविलिया थाना किशनी

 5. दीपक (दोस्त) निवासी फिरोजाबाद उम्र 20 वर्ष 

की धारदार हथियार (फरसा) से सोते समय हमला कर हत्या कर दी गई है,एवं अपनी पत्नी 1.डोली उम्र 24 वर्ष तथा मामी 2.सुषमा पत्नी विनोद निवासी नगला रामलाल थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 35 वर्ष को घायल कर दिया है।

इसके पश्चात स्वयं को तमंचे से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है।घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है एवं मृतकों के शवों को कब्जे पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है।

मौके पर स्थानीय पुलिस बल /प्रभारी निरीक्षक किशनी,फील्ड यूनिट/सर्विलांस टीम/डॉग स्क्वायड टीम मौजूद हैं। घटनाथल पर क्षेत्राधिकारी नगर,करहल एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है।