Breaking News

चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 50 की मौत,200 घायल (सूत्र ), राहत बचाव कार्य जारी




 


बालासोर।। ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की शाम बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई।जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद स्लीपर के 3 कोच छोड़कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी में इन डिब्बों की संख्या 18 बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार 50 लोगों की मौत हुई है और करीब 200 लोग घायल हुए है जिनको अस्पताल पहुँचाया गया है।







हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन चढ़ा मालगाड़ी पर 

इस टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन को भारी नुकसान पहुंचा. लगभग पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई।इसमें कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा शुक्रवार को करीब 7 बजे हुआ। ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया।

बचाव अभियान जारी है। अब तक 47 घायलों को बालासोर के मेडिकल कॉलेज लाया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। 

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हुईं टीमें

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी क‍ि बालासोर कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।





अतिरिक्त मुख्य सचिव और विकास आयुक्त, ओडिशा ने बताया है कि ओड‍िशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) को वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहानागा में ट्रेन दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं। एससीबीएमसी को भी अलर्ट क‍िया गया है। 3 एनडीआरएफ यून‍िट, 4 ODRAF यून‍िट और 60 एम्बुलेंस बुलाई गईं हैं।- 

कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है।