Breaking News

बलिया में विजली विभाग में मचा हड़कंप : अधिशाषी अभियंता समेत 5 हुए निलंबित



मधुसूदन सिंह 

बलिया।। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता समेत 5 कर्मियों को प्रबंधक निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, डिस्काम मुख्यालय वाराणसी श्री शंभू नाथ (आईएएस ) ने निलंबित कर के मुख्य अभियंता (वितरण ) बस्ती क्षेत्र, बस्ती से सम्बद्ध कर दिया गया है। बता दे कि इस विद्युत वितरण खंड में वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के बाद इतनी बड़ी कार्यवाही हुई है।

                    यह है मामला 

विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बलिया के अन्तर्गत ओ एण्ड एम मद में ईआरपी प्रणाली पर अपलोड किये गये बीजको के सम्बन्ध में डिस्काम के पत्रांक 150 / प्रनि० पू०वि०वि०नि०लि० (वा) / लेखा दिनांक 25.04.2023 के. अनुक्रम में डिस्काम कार्यालय संख्या /09/पूविविनि०लि० (वा) नियोजन दिनांक 30.05.2023 द्वारा विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय बलिया में ई०आर०पी० प्रणाली में ओ एण्ड एम मद में अपलोड किये गये देवको से सम्बन्धित कार्यों के भौतिक सत्यापन एवं विस्तृत जाँच सम्पादित किया गया जिसकी जाँच कर जाँच समिति द्वारा अपने पत्रांक 3064/मु०मि० (०)/च/बलिया (2)/दिनांक 12.03.2023 द्वारा जाँच आख्या प्रस्तुत की गयी।





उपरोक्त जाँच आख्या के परीक्षणोपरान्त पाया गया कि अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय बलिया, लेखाकार, ड्राफ्टमैन, व दो कार्यालय सहायकों द्वारा ई०आर०पी० प्रणाली पर अपलोड किये गये बीजक / अनुबन्ध प्रपत्र / कार्यों का मापन / निविदा / अनुमोदन प्रपत्र प्रथम दृष्ट्या कूटरचित प्रतीत होते है।जिसमें आपके द्वारा कूटरचित प्रपत्रों को ई०आर०पी० प्रणाली पर अपलोड कर विभिन्न एजेन्सियों को भुगतान कराने का प्रयास कर निगम को गंभीर वित्तीय हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया तथा उपरोक्त द्वारा मापन पुस्तिका एवं बीजको पर हस्ताक्षर किये गये। जिसके लिए प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत होते है।

जांच आख्या मिलने के बाद हुई निलंबन की कार्यवाही 

 जांच आख्या में शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर शम्भु कुमार प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0, डिस्काम मुख्यालय, वाराणसी (सक्षम अधिकारी) ने श्री आशीष कुमार अग्रवाल अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड 2 बलिया ,श्री अब्दुल मारिफ  कार्यालय सहायक, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, पू0वि०वि०नि०लि०, बलिया,राजेश कुमार ड्राफ्टमैन विद्युत वितरण खंड द्वितीय बलिया,दुर्गादत्त सिंह कार्यालय विद्युत वितरण खंड द्वितीय बलिया, और अनुशासनिक कार्यवाही किए जाने हेतु तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है । निलम्बनावधि में उपरोक्त सभी आरोपी कार्यालय सहायक, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय पु०वि०वि०नि०लि०, बलिया, कार्यालय मुख्य अभियन्ता (वितरण) बस्ती क्षेत्र पु०वि०वि०नि०लिए बस्ती से सम्बद्ध रहेंगे। इस कार्यवाही के बाद ह्ड़कंप मच गया है।