सरिता गुप्ता ने बलिया का नाम किया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन, बलिया को मिला 6 पुरस्कार, मिला 5 स्टार
मधुसूदन सिंह
बलिया।। इनर व्हील क्लब बलिया की अध्यक्ष सरिता गुप्ता के नेतृत्व में जनपद में किये गये सामाजिक कार्यों के लिये सरिता गुप्ता को इनर व्हील क्लब की तरफ से 5 स्टार के साथ ही 6 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इनके नेतृत्व में क्लब द्वारा कोरोना काल से लेकर अब तक किये गये सामाजिक कार्यों से बलिया को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित हुई है।
पुरस्कार लेकर बलिया आगमन पर क्लब की सदस्यों ने सरिता गुप्ता का जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया। क्लब की सदस्यों ने समवेत स्वर में इस ख़ुशी के मौके पर हिप्प हिप्प हुर्रे बोलने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया है। ऑफिसर्स क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए सरिता गुप्ता ने कहा कि हमारे क्लब ने गरीब महिलाओं के स्वावलम्बन के लिये प्रशिक्षण देने के साथ ही सिलाई मशीन का वितरण किया। कैंसर पीड़ित को इलाज में सहयोग दिया। कहा कि हमारे चेयरमैन मैम की थीम जोश था, मैम का मानना है कि सभी को समाज में हैप्पीनेस के साथ जीवन जीना चाहिये। इसी के आधार पर हम लोगों ने स्लम एरिया में बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिये विद्यालय को गोद लिया था, जिसके लिये पुरस्कार मिला है। कहा कि कैंसर पीड़ितों के इलाज कराने के लिये भी पुरस्कार मिला है।
इस अवसर पर कविता सिंह, नीलम सिंह, नीलिमा सिंह, सुनीता सिंह, ऊषा पांडेय, प्रीति श्रीवास्तव, आरती अग्रवाल, विभा, सारिका सिंह, मधु श्रीवास्तव, कृष्णा मिश्र, आशा पांडेय, शैल अग्रवाल आदि सदस्य गण मौजूद रही।