Breaking News

क्राइम एक्सपर्ट नवागत पुलिस अधीक्षक के आगमन से पूर्व उच्चकागिरों ने दी सात लाख की सलामी :ज्वेलर्स की दुकान के सामने से डेढ़ मिनट में लगभग 7 लाख के जेवरो पर किया हाथ साफ



 डिक्की से निकाल कर हुए रफूचक्कर

मधुसूदन सिंह 

बलिया।। अपराधो पर नियंत्रण के लिये सुविख्यात बलिया के पुलिस अधीक्षक बनाये गये एस आनंद के आगमन से पूर्व उच्चकागिरों 7 लाख के जेवरों पर हाथ साफ करके अपनी तरफ से सलामी ठोक दी है। थाना कोतवाली क्षेत्र के बहादुर पुर बाजार स्थित ओम ज्वेलर्स के सामने से डिक्की में रखे लगभग 7 लाख के जेवरों को ज्वेलर्स की डिक्की से मात्र डेढ़ मिनट में निकाल कर, (वो भी सीसीटीवी को देखते हुए,) अपने हौसले को साफ दर्शा दिया है।






घटना की सूचना पर पहले पहुंची यूपी 112 की पुलिस और बाद में स्थानीय पुलिस ने फुटेज लेने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और अपराधियों की धरपकड़ में लग गयी है। बता दे कि शनिवार को शाम 7.32 बजे प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी जाप्लिनगंज बलिया सुखपुरा स्थित दुकान से लगभग सात लाख के सोने के गहनों को अपनी बाइक up 60 s 1412 की डिक्की में रख कर अपने भाई की दुकान ओम ज्वेलर्स बहादुरपुर बलिया के सामने खड़ी करके अंदर गये ही थे कि सुखपुरा की तरफ से बाइक से आये दो उच्चकों ने झटके से डिक्की से गहने उड़ाकर फिर सुखपुरा की तरफ फरार हो गये है।इनकी लोकेशन अर्द्ध सैनिक कैंटीन तक मिली है।