Breaking News

बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न



बलिया।। शुक्रवार को बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक दवा मार्केट मे सम्पन्न हुई। जिसमे दवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि जिस सदस्यों को कम्पनी से किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल बतायें ताकि आगामी 25-06-2023 को बैंगलौर मे एआईओसीडी को होने वाली बैठक मे निस्तारण कराया जा सके।

साथ ही यह भी कहा कि ध्यान दें लगातार गर्मी पड़ने से विगत दो दिनों मे हीटस्ट्रोक के कारण सैकड़ो लोग जान गवाँ दिए।गर्मी से हर सम्भव बचाव करना है। पानी का सेवन बढ़ायें ,धुप मे अति अवाश्यक हो तो  बचाव के प्रबन्ध के साथ निकलें अन्यथा घर में रहें।






महामंत्री बब्बन यादव ने कहा कि 02-06-2023को सरकार द्वारा वैन प्रोडक्ट को लेकर ग्लेनर्माक के द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट दायर याचिका में  14-062023 को उक्त प्रतिबंधित गुड्स ko बेचने का आदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी किया गया है।

इस अवसर पर अनिल तिवारी,राजकुमार,राजेश,बिनोद प्रवीण,राजेन्द्र,मुमताज अहमद,संजय,हसन शाहनवाज,सतीश,राजकिशोर,मनोज श्रीवस्ताव,हिरू,बिरू अदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।अध्यक्षता आनन्द सिंह व संचालन बब्बन यादव ने किया।