निशुल्क प्याऊ का हुआ उद्घाटन
विक्की कुमार गुप्ता
बलिया।। टीडी कॉलेज चौराहे पर मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन के नेतृत्व में सत्संग की सदस्य आरती प्रजापति के द्वारा फीता काटकर निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस प्यायूँ के संचालक जाकिर हुसैन ने बताया कि टीडी कॉलेज चौराहे के पास ही दो विद्यालय, कचहरी, कलेक्ट्रेट, तहसील, उद्योग केंद्र,नगर पालिका जैसे तमाम कार्यालय हैं लेकिन इस भीषण गर्मी में आम लोगों को प्यास लगने पर पीने के लिए शुद्ध पानी कहीं पर नहीं है।
सार्वजनिक जिस कारण लोग प्यास से बेहाल न हो, इस लिये हम लोगों ने हर साल की भांति इस साल भी निशुल्क प्याऊ को शुरू कराया और ऐसा कार्य हमारे द्वारा हमेशा किया जाएगा। बता दे कि जाकिर हुसैन हमेशा से बच्चों में कॉपी किताब एवं अन्य सामग्री का वितरण करते रहते हैं। इनका कहना है कि ये आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे, क्योंकि सेवा करना ही, इन्होंने जीवन का कर्तव्य बनाया है। इस दौरान अमन खान, शिवजी, फरियाद खान, मिंटू, मोनू, राहुल ,फतेह खान, आशुतोष गुप्ता अंकित गुप्ता राहुल सिंह मनोज शर्मा वह दर्जनों लोग मौजूद रहे।