टीडी कॉलेज में सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित कर दी गयी विदाई
बलिया।।शुक्रवार को श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज, बलिया के राजेंद्र प्रसाद सभागार में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। टीडी कॉलेज शिक्षक संघ की ओर से आयोजित इस समारोह में शिक्षक संवर्ग से प्रो. पीएन चौबे, प्रो. आरपी सिंह, डॉ. सीएम ओझा तथा शिक्षणेतर कर्मचारी संवर्ग से श्री नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव एवं श्री प्रमोद श्रीवास्तव को महाविद्यालय में उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उल्लिखित शिक्षकों-कर्मचारियों को माला, शॉल, प्रतिभा और रामचरित मानस की प्रति उपहार स्वरूप भेंट की गयी तथा उनके सुखी जीवन की मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल को याद किया और साथ ही अपना अनुभव भी साझा किया। प्रो. पीएन चौबे ने कहा कि टीडी कॉलेज से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यहाँ जितना सुकूनदेह माहौल है, वह अन्यत्र दुर्लभ है।कॉलेज के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र नाथ मिश्र ने इनकी सेवाओं की सराहना की और इन्हें महाविद्यालय परिवार का अनिवार्य हिस्सा बताया। इस समारोह के आयोजन के लिए उन्होंने शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश राय और महामंत्री डॉ सूबेदार प्रसाद की भूरि- भूरि प्रशंसा की।
कॉलेज इकाई और जनकुआक्टा के अध्यक्ष प्रो अखिलेश राय ने कहा कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी हमारे परिवार के सदस्य हैं। उनके सुख-दुख में साथ खड़ा होना मैं अपना कर्तव्य समझता हूँ।जनकुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष प्रो बृजेश सिंह ने आभार-ज्ञापन किया और डॉ सूबेदार प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो ओपी सिंह,प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो दयाला नन्द राय, प्रो धर्मेन्द्र सिंह, प्रो ओंकार सिंह, प्रो जैनेंद्र पाण्डेय, प्रो अशोक सिंह, डॉ अजय पाण्डेय, डॉ सुजीत वर्मा, डॉ मंगल चन्द्र राय, डॉ सुबोध मणि, डॉ जितेंद्र, डॉ अवनीश चंद्र पाण्डेय, डॉ अनिल सिंह, विवेक मिश्र, अनुराग सिन्हा आदि सम्मानित शिक्षक- कर्मचारी उपस्थित रहे।