Breaking News

बकरीद का त्यौहार सकुशल संपन्न, डीएम एसपी ने दी मुस्लिम भाइयों को बधाई




बलिया।।पूरे जनपद में बकरीद का त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ। शहर के जामा मस्जिद विशनिपुर ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में नमाज सकुशल संपन्न हुई। इस मौके पर सुबह  से  ही पुलिस बल सभी मस्जिदों पर तैनात कर दी गई थी। इस दौरान जिलधिकारी रवीन्द्र  कुमार और पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द सभी मस्जिदों का भ्रमण करते रहे। नमाज खत्म होने के बाद उन्होंने नमाजियों को मुबारकबाद दी। 




जामा मस्जिद विष्णुपुर में खत्म होने के बाद डीएम, पुलिस अधीक्षक नगर मजिस्ट्रेट सभी लोगों ने मुस्लिम जनों को मुबारकबाद दी। इसमें विशेष शाखा के इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव सहित एलआईयू विभाग के लोग मौजूद रहे। नमाज के दौरान मोर्चा संभाले शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर एस एस वैभव पांडे, इंस्पेक्टर क्राइम संजय शुक्ला, ओकडेन गंज चौकी प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, पीएससी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आदि मौजूद रहे।