Breaking News

नरही थाना क्षेत्र कोठिया सेंदुरिया में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हीट स्ट्रोक से मौत का परिजन ने जतायी आशंका



पवन कुमार

लक्ष्मणपुर ( बलिया)।। नरही थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की मौत ने एक बार फिर से हीट स्ट्रोक से मौत होने की खबरों को बल दिया है। बता दे कि नरही थाना क्षेत्र के कोठिया सेंदुरिया गांव के पश्चिम अलावलपुर मौजे में शनिवार के दिन अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी।शव‌ की शिनाख्त अमाव गांव निवासिनी सुखी देवी 65 पत्नी केशव‌ राम के रूप में हुई है । पुलिस ने आवश्यक कार्यावाही के पश्चात शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।






मिली जानकारी के अनुसार नरहीं थाना क्षेत्र के कोठिया सेंदुरियां गांव के पश्चिम अलावलपुर मौजा स्थित ताल में शनिवार को अज्ञात महिला का शव लोगों ने देखा।लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी।सफलता नहीं मिलने पर पुलिस शव को थाने लायी।जहां थाने पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त सुखी देवी के रूप में किया।मृतका सुखी देवी के पौत्र राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते 15 जून को दादी अपनी भतीजी से मिलने करंजा माफी बाबा तर गांव में अशोक राम के घर गयी थी।16 जून को वह अपने गांव लौट रही थी।आशंका है कि अत्यधिक गर्मी में लू लगने की वजह से मौत हो गयी।चूंकि भीषण गर्मी की वजह से ताल की तरफ आवागमन कम है।ऐसे में शनिवार की सुबह राहगीरों की नजर शव पर पड़ी। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।