Breaking News

बकरीद त्यौहार के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक संग किया प्रमुख ईदगाह स्थलों का निरीक्षण







बलिया।। बकरीद त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक एस आनंद के साथ नगर की बहेरी ईदगाह और विशनीपुर मस्जिद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि इन जगहों पर साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे जाए। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित एसएचओ को निर्देश दिया कि आज रात से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी जाए और 112 की गाड़ियां लगातार गश्त करती रहें। बकरीद के दिन लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।