Breaking News

जलगाह की जमीन पर ग्राम प्रधान का कब्जा, जिला प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में




मधुसूदन सिंह

बलिया।। भीलों ने बांट लिया जंगल, राजा को खबर नही, की कहावत बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के तियरा मलप गांव में चरितार्थ होती दिख रही है। यहां जलगाह की जमीन पर ग्राम प्रधान की दबंगई सामने आई है,जहां जलगाह की जमीन पर ग्राम प्रधान ने कब्जा जमाया हुआ है। ग्राम प्रधान इन्द्रेश शर्मा जलगाह की जमीन पर कई वर्षो से मकान बना कर रह रहे है।इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी बलिया से लेकर मुख्यमंत्री योगी से भी की है लेकिन आज तक हुआ कुछ नही है। 




माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी कई बार केंद्र सरकार से लेकर राज्यों सरकारों से जलाशयो तक के अवैध कब्जो को हटाने के लिये आदेश भी दे रखा है, बावजूद इसके बलिया का जिला प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है। हद तो तब है ज़ब स्थानीय शिकायत कर्ताओं ने कोर्ट का भी चक्कर लगा लिया, कोर्ट का आदेश है कि जलगाह की जमीन को जल्द से जल्द खाली कराने का निर्देश जारी है।लेकिन अधिकारियों को लापरवाही के चलते ग्राम प्रधान की दबंगई काफी बढ़ गई है। ग्राम सभा में ग्राम प्रधान का काफी दबदबा है, ग्राम प्रधान का अगर किसी ने विरोध किया तो उनकी खैर नहीं है।




बाइट - अभिनव सिंह शिकायत कर्ता।



बाइट - बशावन सिंह ग्रामीण।