Breaking News

अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने, बलिया में परिवहन मंत्री ने किया योग





मधुसूदन सिंह 

गोरखपुर/ बलिया।।चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मन्दिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया योग। वही बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, अरुण सिंह बंटू के साथ ही सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया।









गोरखपुर में योगाभ्यास के बाद अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए योग जरूरी अपने जीवन में योग अवश्य अपनाएं योग जीवन का अनुशासन है  योग विश्व कल्याण का एक माध्यम है योग से शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ होता है मन की शुद्धि के लिए योग जरूरी है हजारों वर्षों से योग हमारा हिस्सा है योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है योग से तमाम तरह की समस्याएं हल होती हैं भारत की ऋषि परंपरा का उपहार है योग योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है योगरूपी परंपरा पर हमें गर्व है कि भारत ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया।