दुग्ध एफपीओ व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन
बलिया।। महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए दुग्ध एफपीओ के माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन विकासखंड बांसडीह में किया गया। बांसडीह की विधायिका केतकी सिंह और जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विधायका ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी महिलाएं अपने घर में गाय भैंस रखकर दुग्ध उत्पादन का काम करती ही है। अगर यह सभी लोग एक साथ मिलकर एफपीओ से जुड़कर एक संगठन बना लें तो उनका दूध उत्पादन ना केवल बढ़ेगा अपितु उसकी अच्छी कीमत भी मिलेगी।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें कुछ लोग एक साथ मिलकर एक संगठन बनाते हैं और किसी एक प्रकार के उत्पादन पर जोर देकर उसका उत्पादन करते हैं और उसे कंपनी को बेचते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग एफपीओ से जुड़कर अपने मवेशियों का दूध उत्पादन बढ़ाए और उसे दुध कंपनी को बेच कर न केवल अच्छा मुनाफा काम सकती है बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला सकती है। आप लोगों को इस काम के लिए सरकार से ऋण भी मिल जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, एसपी राजकरण नय्यर, पीडीएस दिनेश कुमार मौर्य उपस्थित थे।