सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर कमिश्नर ने कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा
बलिया।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर कमिश्नर आजमगढ़ मनीष चौहान ने शुक्रवार को प्रभावती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयप्रकाश नगर, जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान परिसर व प्रभावती देवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थलो के आस पास भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया, और अन्य व्यवस्थाओ के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
कहा कि कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं समय से पहले कराने का निर्देश दिए। निरीक्षण में डीएम रवींद्र कुमार, एसपी राजकरन नय्यर, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एसडीएम अत्रेय मिश्रा व मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जयंत कुमार आदि उपस्थित रहे।