Breaking News

बलिया के एलबी रावत बने कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के नेशनल रेफ्री





बलिया।।कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के द्वारा आयोजित जज रेफ्री सेमिनार 16 जून से लेकर 18 जून 2023 तक तालकटोरा इंडोर स्टेडियम राजधानी दिल्ली में किया गया । इस सेमिनार में द शोतोकान कराटे रियुक्यू कराटे फ़ेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एल बी रावत ने रेफ्री की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया। एल बी रावत कों कराटे इण्डिया के मेंटर एवं साऊथ एशियन कराटे फ़ेडरेशन के टेक्निकल मेंबर हंशी भरत शर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वही कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव एवं कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त सचिव शिहान जसपाल सिंह ने नेशनल टाई व बैच लगाकर नेशनल रेफ्री की जिम्मेदारी सौपी।





एल बी रावत कों कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के नेशनल रेफ्री बनने पर कराटे प्रेमियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। ये खबर सुनकर कराटे प्रेमी नेशनल रेफ्री एल बी रावत कों बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें दे रहें है। शुभकामनायें देने वालों में कराटे एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह गामा, बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के प्रमोद सराफ, धर्मेंद्र पटेल, अजित पाण्डेय, अभिषेक सिंह गिलू,धीरज गुप्ता, अजित मिश्रा, कमल यादव,सुमित पाठक, वारिश अली, अर्जुन पाण्डेय, आदि शामिल रहे।