Breaking News

सामाजिक कार्यकर्त्ता ने मुस्लिम बच्चों और बुजुर्गों में योग की किताबों को वितरित कर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस



बलिया।।आज नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर  पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल सेवा शिक्षा समिति  के संस्थापक जाकिर हुसैन के द्वारा ब्लॉक हनुमानगंज के ग्राम सभा उमर गंज में मदरसा फरोगे तालीमें निस्वा, निकट रेलवे गेटवे में योग दिवस के अवसर पर पहली बार योगा की किताबें वितरित किया।





किताबों को वितरित करने के बाद जाकिर हुसैन ने कहा कि योग जैसे क्रिया करने से रोग दूर होगा। योग करें, निरोग रहे,मेरी कामना है की तरह लोग घर घर योग करें और निरोग रहे इस अवसर पर ग्राम सभा उम्र गंज के प्रधान श्री इसरार प्रधान एडवोकेट , दिलशाद खान, नैमुद्दीन खान, अबुल फैज, बड़े भाई अजमल , मजहर, अरमान शेख, अयान खान, टिंकू छोटू ( बीडीसी) धीरज कुमार एडवोकेट , अरमान खान, नौशाद खान, तेज नारायण ठाकुर, इरशाद खान, जुनेद आलम, सरताज अहमद, नागेश्वर की उपस्थिति रही।